दादा-दादी व नाना-नानी को किया गया सम्मानित

चतरा : इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विश्वभंर मिश्र व विशिष्ठ अतिथि शंकर पाठक उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने बच्चों का संस्कार बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया. मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 7:13 AM
चतरा : इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विश्वभंर मिश्र व विशिष्ठ अतिथि शंकर पाठक उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने बच्चों का संस्कार बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बच्चे माता-पिता के ध्यान नहीं देने से संस्कार विहिन हो रहे है.
जिससे उनका नैतिक पतन हो रहा है. सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए बच्चों को अच्छे संस्कार की ओर ले जाना जरूरी है. विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी व सचिव मुकेश शाह ने उपस्थित लोगों को सम्मानित किया. इधर, लोहरदगा में प्रांत सतरीय कबड्डी प्रतियोगिता में इंदुमती के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. नौ मई को विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. गौरतलब है कि तीन से पांच मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में इस विद्यालय के 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

Next Article

Exit mobile version