चतरा में सरगना समेत चार उग्रवादी गिरफ्तार

चतरा : न्यू एसपीएम संगठन के सुप्रीमो हरेंद्र गंझू समेत चार उग्रवादियाें को पुलिस ने राजपुर थाना के राहेदाग से गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व लेवी के 2.89 लाख रुपये बरामद हुए हैं. एसपी अंजनी कुमार झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. बताया कि सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 7:57 AM

चतरा : न्यू एसपीएम संगठन के सुप्रीमो हरेंद्र गंझू समेत चार उग्रवादियाें को पुलिस ने राजपुर थाना के राहेदाग से गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व लेवी के 2.89 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

एसपी अंजनी कुमार झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. बताया कि सूचना मिली थी कि लेवी के लिए न्यू एसपीएम की टीम राजपुर क्षेत्र में घूम रही है. एसडीपीओ ज्ञान रंजन, सदर इंस्पेक्टर के अलावे राजपुर , सिमरिया , इटखोरी के थाना प्रभारी व जवानों के साथ छापामारी दल का गठन किया गया. सर्च अभियान चलाया गया. इस बीच दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद लोग आते दिखे. पुलिस को देख ये लोग भागने लगे. शक के आधार पर तलाशी ली गयी आैर हरेंद्र गंझू को गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद मंटु उर्फ मनोज भोक्ता, योगेंद्र यादव उर्फ बुटन मांझी व अशोक साव को पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि हरेंद्र के पास से 2.89 लाख रुपये बरामद हुए . पूछताछ में बताया उसने बताया कि वह राजपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क के संवेदक से लेवी की राशि लेकर लौट रहा था. हरेंद्र गंझू के देवरिया स्थित घर से वरदी, लूटा गया मोबाइल व परचा बरामद किया गया.

माओवादी संगठन से जुड़ा था हरेंद्र : एसपी ने बताया कि हरेंद्र पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़ा था. पिछले कुछ माह से न्यू एसपीएम संगठन बना कर राजपुर, गिद्धौर, इटखोरी व सिमरिया थाना क्षेत्राें में दहशत फैला रखा था. हरेंद्र के खिलाफ सदर थाना में दो, गिद्धौर में दो, इटखोरी में एक, राजपुर में चार, सिमरिया में दो व हजारीबाग के विष्णुगढ़ में एक मामला दर्ज है. एसपी ने दावा किया कि न्यू एसपीएम संगठन का सफाया हो गया है.

लेवी के 2.89 लाख व हथियार बरामद

न्यू एसपीएम संगठन का सुप्रीमो है हरेंद्र गंझू

एसपी का दावा, संगठन का हाे गया सफाया

देसी एके-47 भी बरामद : दो देसी एके-47, देसी कट्टा, एक देसी कारबाइन, एक देसी राइफल, एके-47 के चार कारतूस, 315 के पांच कारतूस, 11 मोबाइल, दो बाइक, चार वरदी, चार मैगजीन पाउच

Next Article

Exit mobile version