पत्रकार की हत्या से लोगों में आक्रोश

पत्रकार हत्या के बाद लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. कहा कि पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रहे, तो आम लोगों का क्या होगा. चतरा : शहर में नेता व व्यवसायी के बाद अब पत्रकार की हत्या हुई है. पत्रकार की हत्या ने पूरे जिले को झकझोर दिया है. हत्यारों ने पत्रकार की हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 7:27 AM
पत्रकार हत्या के बाद लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. कहा कि पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रहे, तो आम लोगों का क्या होगा.
चतरा : शहर में नेता व व्यवसायी के बाद अब पत्रकार की हत्या हुई है. पत्रकार की हत्या ने पूरे जिले को झकझोर दिया है. हत्यारों ने पत्रकार की हत्या कर पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती दी है. शहर में हो रही इस तरह की हत्या से लोग डरे व सहमे हैं. हालांकि पुलिस लोगों को कड़ी सुरक्षा देने की बात कहती रही है.
इसके बावजूद घटनाएं नहीं रूक रही है. पत्रकार इंद्रदेव की हत्या किस कारणों से की गयी यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इंद्रदेव की हत्या से लोग काफी मर्माहत है. घटना की सभी वर्गों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. अपराधियों ने सबसे पहले भाजपा नेता रणविजय सिंह, विजय साह, कांग्रेस के शंकर प्रसाद साहू की हत्या पूर्व में की जा चुकी है. व्यवसायी पंकज गुप्ता को घर पर गोली मारकर हत्या की गयी थी. इसके बाद हत्यारों ने पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या की.

Next Article

Exit mobile version