मकर संक्रांति आज
चतरा : मकर संक्रांति को लेकर सोमवार को तिलकुट, चूड़ा, गुड़ की खूब खरीदारी हुई़ सुबह से लेकर शाम तक दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. सामग्रियों के दाम अधिक होने के बाद भी खरीदारी में कमी नजर नहीं आयी. जिले के सभी प्रखंडों के चौक-चौराहों पर चूड़ा, गुड़ व तिलकुट की खरीदारी करते […]
चतरा : मकर संक्रांति को लेकर सोमवार को तिलकुट, चूड़ा, गुड़ की खूब खरीदारी हुई़ सुबह से लेकर शाम तक दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. सामग्रियों के दाम अधिक होने के बाद भी खरीदारी में कमी नजर नहीं आयी.
जिले के सभी प्रखंडों के चौक-चौराहों पर चूड़ा, गुड़ व तिलकुट की खरीदारी करते लोगों को देखा गया. मंगलवार को जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु स्नान करेंगे. इसके बाद मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमडेगी. जिले के भद्रकाली, बलबल, लेंबोइया, कौलेश्वरी, हेरू डैम, तमासीन, चाडरम जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे.