मंडल कारा की जर्जर छत गिरी, हवलदार घायल

चतरा : मंडल कारा परिसर में एक कमरे के जर्जर छत गिर गया, जिसमें मंडल कारा में कार्यरत जिला बल के हवलदार कपिल मुर्मू घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जेल में पुलिस कर्मियों की कमी के कारण उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस मेंस एसोएिशन के अध्यक्ष छोटे लाल साहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:45 AM
चतरा : मंडल कारा परिसर में एक कमरे के जर्जर छत गिर गया, जिसमें मंडल कारा में कार्यरत जिला बल के हवलदार कपिल मुर्मू घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जेल में पुलिस कर्मियों की कमी के कारण उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस मेंस एसोएिशन के अध्यक्ष छोटे लाल साहा ने बताया कि मंडल कारा के कई कमरे की छत जर्जर स्थिति में है. जेल प्रशासन द्वारा मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
समय पर डोभा बनानेवाले पंचायत होंगे सम्मानित
गिद्धौर. प्रखंड में डोभा बनाने को लेकर अधिकारी व कर्मियों की टीम मुस्तैद हैं. पंचायत के मुखिया, सचिव व रोजगार सेवक बीडीओ द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरा करने में जोर-शोर से लगे है.
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगभग 1100 डोभा का निर्माण किया जाना है. इस लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 138 डोभा का निर्माण पूरा कर लिया गया है. बीडीओ मनोज कुमार ने सोमवार को योजना स्थल पर पहुंच कर कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जो पंचायत निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा करेंगे, उनके मुखिया व पंचायत सचिव को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version