सिमरिया : पत्रकारों की हत्या के विरोध में सोमवार को अनुमंडल स्तर के पत्रकारों ने एसडीओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना में चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव व सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी. धरना के बाद पत्रकारों का शिष्टमंडल एसडीओ से मिल कर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
इससे पूर्व पत्रकारों ने किसान भवन से मौन जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए मृतक के आश्रितों को समुचित मुआवजा देने की मांग की. धरना में डकरा के पत्रकार भी शामिल हुए. धरना में शिव कुमार सिंह, दीनबंधु, धर्मेंद्र कुमार, शशिभूषण सिंह, सुशांत पाठक, रविभूषण सिंह, जितेंद्र तिवारी, महेंद्र यादव, मोकिम अंसारी, चेतन पांडेय, अरविंद ठाकुर, अमित कुमार मिश्रा, डकरा से दिलीप कुमार, पवन कुमार गुप्ता, संजय कुमार, चंदन तिवारी, सुनील कुमार, संतोष कुमार, तौफिक अहमद समेत कई पत्रकार शामिल थे.
विभिन्न मांगें : पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव, राजदेव रंजन के हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा देने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार के खिलाफ किसी प्रकार के आरोप आने पर उच्चस्तरीय जांच के बाद मामला दर्ज करने, पत्रकार की मौत के बाद उसके आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मृतक पत्रकार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, प्रत्येक मुख्यालय में पत्रकार आवास योजना का लाभ देने समेत कई मांगें शामिल हैं.