हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करे प्रशासन

विरोध प्रदर्शन. चतरा में झारखंड मुक्ति मोरचा, सिमरिया में पत्रकारों का धरना, कहा झामुमो ने डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंपा पत्रकार की हत्या दुखद व निंदनीय चतरा : टीवी रिपोर्टर इंद्रदेव यादव की हत्या के विरोध व हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर झामुमो ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:47 AM
विरोध प्रदर्शन. चतरा में झारखंड मुक्ति मोरचा, सिमरिया में पत्रकारों का धरना, कहा
झामुमो ने डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंपा
पत्रकार की हत्या दुखद व निंदनीय
चतरा : टीवी रिपोर्टर इंद्रदेव यादव की हत्या के विरोध व हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर झामुमो ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने कहा कि चतरा में पत्रकार, नेता, ठेकेदार व व्यवसायी की निर्मम हत्या की जा रही है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेंगी. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जानेवाले पत्रकार की हत्या अति दुखद व निंदनीय है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस तरह की हत्या पर रोक लगाने की मांग की है.
साथ ही पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. धरना के बाद डीसी व एसपी को ज्ञापन सौंपा गया. धरना कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल उर्फ पिंकू, अधिवक्ता मो ज्याउद्दीन, संतोष नायक, कैलाश सिंह, शैलेश सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, जगेश्वर राणा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर सुरेश साव, मो राजन, उपेंद्र भोक्ता, आरती देवी, रवींद्र दांगी, अजय दांगी, भुवनेश्वर माली, गोपाल ठाकुर, रूबी देवी, पार्वती देवी, अब्दुल रजक अंसारी, प्रकाश राम, अनिल दांगी समेत कई लोग उपस्थित थे.
झामुमो की मांगें : हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, पत्रकार की पत्नी को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, सरकारी स्तर पर बच्चों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया, शहर में दो किमी के दायरे में सीसीटीवी लगाने, मृतक के आश्रितों को उत्तर प्रदेश के तर्ज पर 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version