पत्रकार हत्याकांड में दो गिरफ्तार

चतरा. हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद, पुलिस काे मास्टर माइंड की तलाश चतरा : पुलिस ने ताजा टीवी के पत्रकार इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. सूत्राें के अनुसार, इस घटना में पुलिस को कुछ सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 8:04 AM
चतरा. हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद, पुलिस काे मास्टर माइंड की तलाश
चतरा : पुलिस ने ताजा टीवी के पत्रकार इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. सूत्राें के अनुसार, इस घटना में पुलिस को कुछ सफलता मिली है. पुलिस मास्टर माइंड की तलाश में जुटी है.
एसपी अंजनी कुमार झा ने हालांकि पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या के कारणों का खुलासा करने से इनकार किया है. कहा है कि जब तक मास्टर माइंड या इसमें शामिल सभी लोग नहीं पकड़े जाते हैं, तब तक कुछ नहीं बता सकते. पुलिस की एक टीम पत्रकार के पैतृक गांव बिहार स्थित धनगांय जाकर उनकी पत्नी बबीता से मिली. उनसे घटना के संबंधी में जानकारी ली. बबीता से मिली अहम सूचनाआें पर पर पुलिस काम कर रही है. आपसी रंजिश घटना का कारण हाे सकती है.
मयूरहंड का रहनेवाला है बीरबल साव
मयूरहंड प्रखंड का रहनेवाला बीरबल साव एक पूर्व विधायक का प्रतिनिधि रह चुका है. वर्तमान में वह दूसरी पार्टी के िवधायक के साथ चतरा में रह रहा था.
ट्रैक्टर ड्राइवर है झमन साव, बीरबल से थी नजदीकी
झमन साव लावालौंग प्रखंड के टुनगुन गांव का रहनेवाला है. ट्रैक्टर ड्राइवर है. कुछ माह से अापराधिक गतिविधियाें में संदिग्ध के ताैर पर देखा जा रहा था. कुछ दिनाें से बीरबल के साथ उसका संबंध बढ़ा था. पंचायत चुनाव में उसने अपने चहेते प्रतिनिधि के पक्ष में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.

Next Article

Exit mobile version