चतरा के पत्रकार इंद्रद्रेव यादव हत्याकांड का खुलासा, लेवी के लिए हुई थी हत्या
चतरा : झारखंड के चतरा के टीवी पत्रकारइंद्रदेव यादव हत्याकांड मामले का चतरा पुलिस नेउद्भेदन कर लिया है. लेवी नहीं देने पर टीपीसी के मुकेश गंझू केइशारे पर टीपीसी उग्रवादियों ने पत्रकार की हत्या की थी.इस मामले में संलिप्त सिमरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज साव, झमन साव व बीरबल सावको पुलिस अबतक गिरफ्तार कर चुकी है. […]
चतरा : झारखंड के चतरा के टीवी पत्रकारइंद्रदेव यादव हत्याकांड मामले का चतरा पुलिस नेउद्भेदन कर लिया है. लेवी नहीं देने पर टीपीसी के मुकेश गंझू केइशारे पर टीपीसी उग्रवादियों ने पत्रकार की हत्या की थी.इस मामले में संलिप्त सिमरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज साव, झमन साव व बीरबल सावको पुलिस अबतक गिरफ्तार कर चुकी है.
सूटर मुनेश गंझू, मास्टरमाइंड मुकेश गंझू समेत हत्या में शामिल एक अन्य उग्रवादी अभी भी पुलिसकी पकड़ से दूरहै. हत्या में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामदकरलिये गये हैं. ठेकेदारी के एवज में पत्रकार से टीपीसी उग्रवादियों ने सात लाख रुपये की मांग की थी. राजपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार इंद्रदेव डीवीसी की ठेकेदारी करते थे.एसपी अंजनी कुमारझाने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.