Advertisement
पत्रकार के परिजनों ने सीबीआइ जांच के लिए गृह मंत्री व सीएम को लिखा पत्र
लेवी को लेकर पत्रकार की हत्या को पचा नहीं पा रहे हैं लोग कई जनप्रतिनिधियों ने भी की सीबीआइ से जांच कराने की मांग चतरा : ताजा टीवी के पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव की हत्या के पीछे छिपे राज को जानने के लिए लोग बेताब है. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा […]
लेवी को लेकर पत्रकार की हत्या को पचा नहीं पा रहे हैं लोग
कई जनप्रतिनिधियों ने भी की सीबीआइ से जांच कराने की मांग
चतरा : ताजा टीवी के पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव की हत्या के पीछे छिपे राज को जानने के लिए लोग बेताब है. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि पत्रकार की हत्या लेवी को लेकर की गयी है.
लोग जितनी मुंह उतनी बातें करते नजर आ रहे हैं. हर चौक-चौराहों पर लोगों को इंद्रदेव हत्याकांड की चर्चा करते देखा जा रहा है. तीन लाख के काम में सात लाख की लेवी की मांग व उसकी हत्या को लोग नहीं पचा पा रहे हैं. चतरा एसपी ने इंद्रदेव की हत्या लेवी को लेकर करने की बात कही है. घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. शेष बचे तीन लोगों के पकड़ने के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस मुनेश के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुटी है.
जिले के कई जनप्रतिनिधि लेवी को लेकर पत्रकार की हत्या किये जाने की बात से इनकार कर रहे है. साथ ही मामले को सच्चाई तक पहुंचने के लिए उच्चस्तरीय जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि मुनेश की गिरफ्तारी होने के बाद ही घटना से परदा उठेगा व सच्चाई सामने आयेगी. इंद्रदेव यादव के पैतृक गांव धनगांय में उसके परिजनों से मिलने हर रोज लोग पहुंच रहे हैं. इंद्रदेव के परिजनों ने घटना की सीबीआइ जांच के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है.
परिजनों ने कहा कि घटना के बाद से इंद्रदेव की पत्नी बबीता मानसिक रूप से परेशान है. चतरा आने के बाद पुलिस उससे बयान लेगी. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. मालूम हो कि 12 मई को बाइपास में देवरिया सचिवालय के पास इंद्रदेव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के पांचवें दिन एसपी अंजनी कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इंद्रदेव यादव के हत्या का उद्भेदन किया.
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम 23 को चतरा में
ताजा टीवी के पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव के हत्या की जांच करने 23 मई को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के तीन सदस्यीय टीम चतरा आ रही है. जांच दल में प्रभात कुमार दास, राजीव रंजन नाग व सोंदीप शंकर शामिल हैं. यह जानकारी डीपीआरओ राहुल भारती ने दी.
श्री भारती ने बताया कि 23 मई को परिसदन के सभा कक्ष में जिले के सभी मीडिया कर्मियों के साथ वार्ता करेंगे. इसके बाद डीसी व एसपी से मिलने के बाद इंद्रदेव यादव के परिजनों से मिलने उसके पैतृक गांव जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement