डेढ़ घंटे तक ओपीडी में नहीं था कोई डॉक्टर
चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे : डीएस चतरा : सदर अस्पताल का ओपीडी सोमवार को डेढ़ घंटे तक चिकित्सक विहीन रहा. सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक ओपीडी में कोई चिकित्सक नहीं थे. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. निर्धारित समय में डॉ राजीव रंजन की ड्यूटी थी. ओपीडी […]
चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे : डीएस
चतरा : सदर अस्पताल का ओपीडी सोमवार को डेढ़ घंटे तक चिकित्सक विहीन रहा. सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक ओपीडी में कोई चिकित्सक नहीं थे. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई.
निर्धारित समय में डॉ राजीव रंजन की ड्यूटी थी. ओपीडी खुला था, स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे, लेकिन चिकित्सक गायब थे. बाद में डीएस डॉ कृष्ण कुमार ओपीडी पहुंच कर मरीजों का इलाज किया. डीएस ने बताया कि डॉ रंजन बीमार हैं. इस स्थिति में स्थानीय चिकित्सक ओपीडी पहुंच कर इलाज कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे.