7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने भाग कर बचायी जान

अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों का हुआ विरोध, मुखिया के घर में छिपीं बीडीओ अतिक्रमणकारियों ने बीडीओ का किया घेराव. विजय यादव ने परिवार के सभी सदस्यों ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने काकिया प्रयास. इटखोरी : शहरजाम गांव में भुइयां जाति के नाम पर बंदाेबस्ती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गयी बीडीओ सह […]

अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों का हुआ विरोध, मुखिया के घर में छिपीं बीडीओ
अतिक्रमणकारियों ने बीडीओ का किया घेराव. विजय यादव ने परिवार के सभी सदस्यों ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने काकिया प्रयास.
इटखोरी : शहरजाम गांव में भुइयां जाति के नाम पर बंदाेबस्ती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गयी बीडीओ सह सीओ जयाशंखी मुरमू को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. माहौल बिगड़ता देख बीडीओ ने शहरजाम की मुखिया मंजू देवी के घर में छिप कर जान बचायी.
लगभग तीन घंटे सीओ सह बीडीओ मुखिया के घर में छिपी रही़ मुखिया के घर को भी दर्जनों ग्रामीण घेरे हुए थे़ इनमें महिला व पुरुष दोनों शामिल थे़ शहरजाम के विजय यादव अपने परिवार के सभी सदस्यों समेत शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. उसने अपने बच्चों को बीडीओ की गाड़ी में बंद कर आग लगाने की काेशिश की़ मौके पर पहुंचे करनी पंचायत के मुखिया सीताराम दांगी, सामाजिक कार्यकर्ता गेमन राणा तथा प्राचार्य दुलार हजाम ने समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया़
क्या है मामला : शहरजाम गांव में रहनेवाले भुइयां जाति के लोगों को वर्ष 1975 में 25 एकड़ जमीन का परचा मिला था़ उस जमीन पर अब विभिन्न जातियों के 141 पर बन गये हैं. गांव के प्रेम भुइयां, जीवन भुइयां, लालो भुइयां व कलिया भुइयां ने सीएम जन संवाद में यह मामला उठाया था़ इसी के संदर्भ में बीडीओ जमीन की नापी कराने गयी थी, तभी कुछ लोग उग्र हो गये़
मुझे जलाने का प्रयास किया गया : बीडीओ
सीओ सह बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने कहा कि मैं दलितों के जमीन की नापी करवा रही थी़ तभी विजय यादव अपने पूरे परिवार के साथ केराेसिन छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया़ मैं इसे समझा रही थी तभी भीड़ से किसी व्यक्ति ने कहा कि बीडीओ को ही जला डालो़ इसके बाद मैं व सीआइ नित्यानंद प्रसाद, अमिन किशुन दास, कर्मचारी कृष्णा दांगी वहां से भाग कर जान बचायी़ कुछ लोगों ने हमारी गाड़ी में केरोसिन छिड़क कर आग लगाने का कोशिश की व टायर की
हवा निकाल दी.
सहमति बना समस्या का समाधान करें : डीसी
घटना की खबर सुन डीसी अमित कुमार, एसपी अंजनी कुमार झा, एसडीओ एनके लाल, डीएसपी प्रवीण सिंह, शहरजाम गांव पहुंचे मामले से अवगत हुए़ डीसी ने ग्रामीणों से कानून हाथ में नहीं लेने की सलाह दी़ उन्होंने कहा कि न्यायोचित कार्य होगा. गांव के लोग आपसी सहमति बना कर समस्या का समाधान करें.
तीन घंटे तक छुपी रहीं बीडीओ
बीडीओ सह सीओ जयाशंखी मुरमू तीन घंटे मुखिया मंजु देवी के घर में छुपी रही़ कुछ लोग मुखिया के घर को भी घेरे थे़ डीएसपी प्रवीण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर बीडीओ को सुरक्षित बाहर निकाले़ उसके बाद भीड़ को हटाया़
बीडीओ का आरोप बेबुनियाद : ग्रामीण
गांव के कुछ लोगों ने कहा कि बीडीओ सह सीओ के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यव्यवहार नहीं किया गया और ना ही जलाने का प्रयास किया गया़ बीडीओ द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सरकारी काम में बाधा उत्पन्न के मामले में बीडीओ सह सीअो जयाशंखी मुरमू ने इटखोरी थाना में विजय यादव समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें