मिड डे मील में छिपकली 100 स्कूली बच्चे बीमार
हंटरगंज. मध्य विद्यालय, सोनबरसा की घटना हंटरगंज (चतरा) : हंटरगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनबरसा में मध्याह्न भोजन खाने से 100 स्कूली बच्चे बीमार हो गये. मध्याह्न भोजन में छिपकली गिर गयी थी. बीमार बच्चाें का हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर बीडीओ मो आफताब अहमद, सीओ राम […]
हंटरगंज. मध्य विद्यालय, सोनबरसा की घटना
हंटरगंज (चतरा) : हंटरगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनबरसा में मध्याह्न भोजन खाने से 100 स्कूली बच्चे बीमार हो गये. मध्याह्न भोजन में छिपकली गिर गयी थी. बीमार बच्चाें का हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर बीडीओ मो आफताब अहमद, सीओ राम सुमन प्रसाद, इंस्पेक्टर राम अवध सिंह समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे आैर बीमार बच्चों का इलाज कराया.
सीएस सिद्धनाथ सिंह ने भी बच्चों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग की टीम सोनबरसा गांव पहुंच कर अन्य बीमार बच्चों का इलाज किया. स्कूल में कई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही. परिजनाें के मुताबिक, मध्याह्न भोजन खाने से बच्चों को उल्टी के बाद चक्कर आने लगा. एक-एक कर बच्चे बीमार हो गये.
प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित उक्त विद्यालय के बच्चों को अभिभावकों ने अॉटाे व गोद में लेकर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी का इलाज किया. इलाज के बाद सभी बच्चाें के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. लेकिन घटना से बच्चे सहमे हुए हैं. परिजनों ने रसोइया की लापरवाही से घटना होने की बात कही. रसोइया व ग्राशिस अध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की. मालूम हाे कि विद्यालय में गरमी की छुट्टी है. पर, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन याेजना चलायी जा रही है.
बीमार बच्चे : चिंता कुमारी, सुमन कुमारी, नवीन कुमार, शुभम कुमार, श्रीकांत कुमार, काजल कुमारी, राहुल कुमार, गायत्री, बिक्की कुमार व अन्य.
जांच के बाद कड़ी कार्रवाई हाेगी
कक्षा एक से सात तक के भोजन करनेवाले बच्चों को कुछ नहीं हुआ है. जब नीचे कक्षा के बच्चों ने भोजन किया, ताे खाना में छिपकली दिखी. कुछ देर बाद उनकी स्थिति खराब होने लगी. मिड डे मील की सैंपल जांच करायी जायेगी. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अमित कुमार, डीसी चतरा