बालूमाथ ने बगरा को 2-1 से हराया

सिमरिया : प्रखंड के जबड़ा गांव में बुधवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देव नंदन साहू व राजद नेता मनोज चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच बगरा बनाम बालूमाथ के बीच खेला गया. इसमें बालूमाथ ने बगरा को 2-1 से हरा कर मैच जीता. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 7:17 AM
सिमरिया : प्रखंड के जबड़ा गांव में बुधवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देव नंदन साहू व राजद नेता मनोज चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच बगरा बनाम बालूमाथ के बीच खेला गया. इसमें बालूमाथ ने बगरा को 2-1 से हरा कर मैच जीता. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि खेल से युवाओं की प्रतिभा निखरती है. पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है.
राजद नेता ने कहा कि खेल का आयोजन गांव से लेकर पंचायतों में किया जायेगा. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही. मैच में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले मो फारुख को मैन ऑफ द मैच दिया गया. टूर्नामेंट आरजी एंड ग्रुप द्वारा आयोजन किया गया है. मौके पर रूपेश गौरव, मुखिया कृष्णा साव, दीप कुमार, विक्कू, मो महबूब, अभिषेक कुमार, नरेश साव, अमर राय, सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह, मो फारुख, पंकज साव समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version