पीसीआर वैन से अपराध पर होगा नियंत्रण : एसपी

सरकार ने चतरा पुलिस को उपलब्ध कराया तीन पीसीआर वैन, लोगों की सेवा में जल्द काम करेगा डायल 100 चतरा : सरकार ने चतरा पुलिस को तीन पीसीआर वैन दिया गया है. पुलिस लाइन में एसपी अंजनी कुमार झा ने हरी झंडी दिखा कर पीसीआर वैन को रवाना किया. एसपी ने बताया कि वाहन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:49 AM
सरकार ने चतरा पुलिस को उपलब्ध कराया तीन पीसीआर वैन, लोगों की सेवा में जल्द काम करेगा डायल 100
चतरा : सरकार ने चतरा पुलिस को तीन पीसीआर वैन दिया गया है. पुलिस लाइन में एसपी अंजनी कुमार झा ने हरी झंडी दिखा कर पीसीआर वैन को रवाना किया. एसपी ने बताया कि वाहन के माध्यम से अपराध पर नियंत्रण रखा जायेगा.
उन्होंने बताया कि शहर में कही भी कोई अपराधिक घटना होती है, तो सूचना मिलने के बाद अविलंब वैन से पुलिस पदाधिकारी उक्त जगह पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करेंगे. वैन में एक पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान 24 घंटा सेवा में उपलब्ध रहेंगे. एसपी ने बताया कि पीसीआर वैन को सही ढंग से संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम को सुसज्जित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जल्द ही और उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल वैन का लाभ लेने के लिए थाना को सूचित कर सकते है.
इसके लिए डायल 100 जल्द ही लोगों के सेवा के लिए उपलब्ध करायी जायेगी. एसपी ने बताया कि पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए होमगर्ड को भी ड्यूटी में लगाया जायेगा. मौके पर एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा, डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, इंस्पेक्टर मदन मोहर सिंह, थाना प्रभारी अशोक राम समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version