सीएम ने मामले का निष्पादन करने का दिया निर्देश
चतरा : मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में चतरा के तीन मामले आये. इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश सीएम ने दिया. टंडवा के करमटांड़ में ट्रांसफारमर नहीं लगाये जाने पर जवाब देते हुए डीसी ने कहा कि आंधी-तूफान के कारण ट्रांसफारमर लगाने में परेशानी हुई. दो-तीन दिन के अंदर ट्रांसफारमर लगवा कर बिजली बहाल कर […]
चतरा : मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में चतरा के तीन मामले आये. इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश सीएम ने दिया. टंडवा के करमटांड़ में ट्रांसफारमर नहीं लगाये जाने पर जवाब देते हुए डीसी ने कहा कि आंधी-तूफान के कारण ट्रांसफारमर लगाने में परेशानी हुई.
दो-तीन दिन के अंदर ट्रांसफारमर लगवा कर बिजली बहाल कर दी जायेगी. दूसरा मामला मयूरहंड प्रखंड में मत्स्य विभाग द्वारा मनरेगा तालाब दिखा कर राशि की निकासी कर ली गयी. डीआरडी निदेशक की जांच में आरोप सही पाया गया. उपायुक्त ने सीएम को बताया कि संवेदक अजीत कुमार सिंह के खिलाफ मयूरहंड थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. साथ ही मत्स्य विभाग के पदाधिकारी 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
उक्त पदाधिकारी के खिलाफ प्रपत्र क भर कर निलंबन की कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. तीसरा मामला भी मयूरहंड का ही है. जिसमें पैसे के अभाव में स्कूल भवन अधूरा पाया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त से कहा कि राज्य में सभी अधूरे भवनों को पूरा कराने के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की गयी है.
उक्त फंड से अधूरे भवनों को पूरा करायें. मौके पर एसपी अंजनी कुमार झा, डीडीसी बिरसाय उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, सीएस सिद्धनाथ सिंह, डीइओ मुक्ति रानी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.