क्षेत्र का विकास प्राथमिकता

लावालौंग : विधायक गणेश गंझू ने मंगलवार को प्रखंड में एक दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. जिस तरह इस प्रखंड की जनता ने मुझ पर भरोसा कर वोट दिया, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:13 AM
लावालौंग : विधायक गणेश गंझू ने मंगलवार को प्रखंड में एक दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. जिस तरह इस प्रखंड की जनता ने मुझ पर भरोसा कर वोट दिया, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड की समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा हूं.
झारखंड मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन यहां की जनता के सहयोग से बना हूं. विधायक ने कहा कि विधायक मद में भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी, जेइ व कर्मचारी अगर पैसे की मांग करते हैं, तो उसकी सूचना दें, उन पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. विधायक मद की योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लावालौंग के साथ-साथ सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड प्रखंड का भी विकास होगा. इस दौरान विधायक ने कई गांवों के ग्रामीणों से मिल उनकी समस्या सुन समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने जनता को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो इनामुल, अरुण रजक, रघु मोची, मो इस्लाम, संतोष साव, देव नंदन गंझू, अमरजीत प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.