शिव मंदिर के बाहरी हिस्से में लगेगा रेड सैंड स्टोन

इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित सहस्त्र शिव लिंगम मंदिर के बाहरी हिस्से व गुंबद में रेड सैंड स्टोन लगाया जायेगा. रामगढ़ से आये आर्किटेक्ट जिज्ञासु ने अपने विचार प्रकट किये, जिस पर एसडीअो नंदकिशोर लाल ने सहमति व्यक्त की. रेड सैंड स्टोन राजस्थान से मंगाया जायेगा. मौके पर जिज्ञासु ने कहा कि मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:19 AM
इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित सहस्त्र शिव लिंगम मंदिर के बाहरी हिस्से व गुंबद में रेड सैंड स्टोन लगाया जायेगा. रामगढ़ से आये आर्किटेक्ट जिज्ञासु ने अपने विचार प्रकट किये, जिस पर एसडीअो नंदकिशोर लाल ने सहमति व्यक्त की. रेड सैंड स्टोन राजस्थान से मंगाया जायेगा. मौके पर जिज्ञासु ने कहा कि मंदिर की कुल ऊंचाई लगभग 80 फीट होगी. नंदी देव के स्थल को भी सुंदर बनाया जायेगा. मौके पर सचिव जयाशंखी मुरमू, सदस्य कुमार यशवंत नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, रोशन गोप, सत्यदेव स्वर्णकार, रंजीत सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version