15 जून से पूर्व पूरा करें डोभा निर्माण

उपायुक्त ने कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की, दिये कई निर्देश चतरा : डीसी अमित कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में बैठक कर सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा व भूमि संरक्षण विभाग से बन रहे डोभा निर्माण 15 जून से पूर्व कराने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:34 AM
उपायुक्त ने कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की, दिये कई निर्देश
चतरा : डीसी अमित कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में बैठक कर सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा व भूमि संरक्षण विभाग से बन रहे डोभा निर्माण 15 जून से पूर्व कराने का निर्देश दिया.
मनरेगा के तहत मजदूर व भूमि संरक्षण विभाग के तहत मशीन से डोभा का निर्माण कराया जा रहा है. उपायुक्त ने भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही लाभुकों का भुगतान समय पर करने को कहा.
फरजी जमाबंदी रद्द को लेकर चर्चा की गयी. अवैध ढंग से कराये गये जमाबंदी के रैयतों को अंचल कार्यालय में दस्तावेज उपलब्ध करा कर जांच कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कल्याण विभाग को वन अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन करनेवाले लाभुकों को जमीन का पट्टा देने को कहा. इसके अलावा हर पंचायत में चार सदस्यीय टीम का चयन के लिए लिये गये आवेदन पर भी चर्चा की. उपायुक्त ने बताया कि इसकी सूचना सरकार को दी जायेगी. निर्देश मिलने के बाद चयन कि प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
पोषण सखी के चयन करने का निर्देश डीएसडब्ल्यूओ को दिया. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, एसी बीरेंद्र सिंह, साधना जयपुरियार, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मो मुमताज अली अहमद, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिवपूजन राम समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version