दुर्घटना में एक की मौत, छह घायल

चरही : चरही थाना क्षेत्र के 23 नंबर पुल के पास बोलेरो (जेएच01बीबी/ 1806) के पलट जाने से केदला निवासी विकास कुमार 22 वर्ष (पिता नरेश नोनिया) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि विनोद, तूफान कुमार, छोटू, राजू, जोगेश, गुड्ड गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी इंद्रा मेला देख कर बुधवार शाम घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 5:38 AM

चरही : चरही थाना क्षेत्र के 23 नंबर पुल के पास बोलेरो (जेएच01बीबी/ 1806) के पलट जाने से केदला निवासी विकास कुमार 22 वर्ष (पिता नरेश नोनिया) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि विनोद, तूफान कुमार, छोटू, राजू, जोगेश, गुड्ड गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी इंद्रा मेला देख कर बुधवार शाम घर लौट रहे थे.