राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टेबल सॉकर टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

चतरा : सरस्वती विद्या मंदिर देवास (मध्यप्रदेश) में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय टेबल सॉकर टूर्नामेंट में झारखंड टेबल सॉकर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अंडर 19 बालक वर्ग में प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में आरती कुमारी व प्रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. मासूम कुमारी ने रजत, पल्लवी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 8:13 AM
चतरा : सरस्वती विद्या मंदिर देवास (मध्यप्रदेश) में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय टेबल सॉकर टूर्नामेंट में झारखंड टेबल सॉकर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अंडर 19 बालक वर्ग में प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में आरती कुमारी व प्रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
मासूम कुमारी ने रजत, पल्लवी व प्रिया कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया. टीम के खिलाड़ियों ने छह पदक जीत कर झारखंड में दूसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में 16 राज्यों के टीम शामिल हुई थी. मुख्य अतिथि देवास सांसद गायत्री राजे पवार ने कोच उमेश कुमार, आरती जैन, मैनेजर संजीत मिश्रा व एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार केसरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
मौके पर झारखंड टेबल सॉकर संघ के अध्यक्ष मुकेश साह, उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, मो जमालउद्दीन, सूरज कुमार , देवानंद, सचिंद्र पासवान व प्रदीप कुमार ने खिलाड़ियों के सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया.

Next Article

Exit mobile version