चतरा कॉलेज की परिधि वर्मा बनी जिला टॉपर

चतरा : जैक ने गुरुवार को इंटर आर्ट्स परीक्षा का परिणाम जारी किया. चतरा कॉलेज चतरा के परिधि वर्मा ने 368 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. प्लस टू जनता उवि पत्थलगड्डा के प्रकाश कुमार 348 अंक के साथ दूसरा, चतरा कॉलेज के की ऋषिका राज, प्लस 2 जनता उवि पत्थलगड्डा के गौतम कुमार और इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 12:49 AM
चतरा : जैक ने गुरुवार को इंटर आर्ट्स परीक्षा का परिणाम जारी किया. चतरा कॉलेज चतरा के परिधि वर्मा ने 368 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. प्लस टू जनता उवि पत्थलगड्डा के प्रकाश कुमार 348 अंक के साथ दूसरा, चतरा कॉलेज के की ऋषिका राज, प्लस 2 जनता उवि पत्थलगड्डा के गौतम कुमार और इसी विद्यालय के कुमारी नेहा ने 347 अंक लाकर क्रमश: तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे.
इसके अलावा राम नारायण हाई स्कूल हंटरगंज की शालिनी कुमारी 333 अंक के साथ छठे, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी मो जसीम 333 अंक के साथ सातवें, महादेवी वर्मा महिला इंटर कॉलेज की प्रियंका कुमारी 330 अंक के साथ आठवें, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टंडवा की सुप्रिया सोनल 330 अंक के साथ नौंवें और प्लस 2 गंगा स्मारक उवि गिद्धौर की स्वाति कुमारी ने 326 अंक लाकर जिले में 10वां स्थान हासिल किया.
प्लस 2 जनता उवि पत्थलगड्डा के तीन छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनायी. इसके अलावा महादेवी महिला इंटर कॉलेज के काजल कुमारी 325 अंक, कस्तूरबा गांधी गिद्धौर के मंजु कुमारी ने 325, भद्रकाली इंटर कॉलेज के प्रतिमा कुमारी ने 324, सत्यानंद भोक्ता इंटर कॉलेज के प्रियंका कुमारी ने 324 व बीके प्लस 2 उवि कान्हाचट्टी के संगीता रानी ने 322 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है.

Next Article

Exit mobile version