अगलगी में 50 हजार का नुकसान

कान्हाचट्टी : हंटरगंज प्रखंड के जोलडीहा गांव में गुरुवार की रात गुलाब यादव के घर में आग गयी. इसमें 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अगलगी में घर समेत घर में रखे 20 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल महुआ व 15 क्विंटल धान समेत जमीन की कागजात जल गये. गुरुवार को गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 5:50 AM
कान्हाचट्टी : हंटरगंज प्रखंड के जोलडीहा गांव में गुरुवार की रात गुलाब यादव के घर में आग गयी. इसमें 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अगलगी में घर समेत घर में रखे 20 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल महुआ व 15 क्विंटल धान समेत जमीन की कागजात जल गये.
गुरुवार को गांव के बगल में लोगों ने कचरे में आग लगाकर छोड़ दिया था. इस दौरान आयी आंधी और तूफान से आग की चिंगारी गुलाब यादव के घर में पकड़ ली. जिससे पूरा घर जल गया. बाद में गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version