इटखोरी में डोभा खुदाई में प्राचीनकालीन अवशेष मिले

इटखोरी : धनखेरी पंचायत के परसौनी हेठलीटांड़ में डोभा खुदाई के दौरान प्राचीन कालीन दुर्लभ कलाकृतियां मिली है. सभी कलाकृतियां मां भद्रकाली मंदिर स्थित संग्रहालय में रखे अवशेषों से मिलती हैं. प्राचीनकालीन पत्थरों में उत्कीर्ण कलाकृतियां नौवीं से 12वीं सदी के होने की संभावना है. धनखेरी पंचायत के मुखिया उमेश साव ने सभी अवशेषों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 8:35 AM

इटखोरी : धनखेरी पंचायत के परसौनी हेठलीटांड़ में डोभा खुदाई के दौरान प्राचीन कालीन दुर्लभ कलाकृतियां मिली है. सभी कलाकृतियां मां भद्रकाली मंदिर स्थित संग्रहालय में रखे अवशेषों से मिलती हैं. प्राचीनकालीन पत्थरों में उत्कीर्ण कलाकृतियां नौवीं से 12वीं सदी के होने की संभावना है. धनखेरी पंचायत के मुखिया उमेश साव ने सभी अवशेषों को संग्रहालय में रख दिया है. गाैरतलब हो कि पुरातत्व विभाग ने पूर्व में ही यह संभावना व्यक्त की थी कि इटखोरी के अगल-बगल 10 किमी क्षेत्रफल में प्राचीन काल मंदिरों का अवशेष बिखरा पड़ा है, जो भूमिगत है.

Next Article

Exit mobile version