चतरा-गया पथ पर किया प्रदर्शन

आर्थिक नाकेबंदी का पहला दिन. सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता चतरा : आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. चतरा-गया पथ गैस गोदाम के पास झाविमो नेता सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मालवाहक वाहनों की आवाजाही को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 8:36 AM
आर्थिक नाकेबंदी का पहला दिन. सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
चतरा : आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. चतरा-गया पथ गैस गोदाम के पास झाविमो नेता सत्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मालवाहक वाहनों की आवाजाही को रोका. इस दौरान सरकार के विरुद्ध नारे भी लगाये गये. झारखंड सरकार की स्थानीय नीति के खिलाफ कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे.
उधर, नाकेबंदी को विफल करने के लिए प्रशासन भी चौकस दिखा. टंडवा व हंटरगंज में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. मालूम हो कि जेवीएम ने प्रदेश में दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की. सडक पर उतरे कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर कैंप जेल में रखा. श्री भोक्ता ने कहा कि चतरा में पहला दिन आर्थिक नाकेबंदी सफल रहा. मौके पर संजय स्नेही, संजय पांडेय, भोली साव, परमेश्वर राणा, अभिषेक निषाद, बजरंग गुप्ता, रौशन कुमार, अमित विश्वकर्मा, मनोहर यादव, भोला वर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version