20 जून तक पूरा कर लिया जायेगा डोभा निर्माण: सीओ

पंचायत समिति की समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख प्रीति कुमारी व संचालन बीडीओ मो आफताब अहमद ने की. बैठक में पंचायतवार समस्याओं को पंचायत समितियों द्वारा बारी-बारी से रखा गया. साथ ही इसे दूर करने के लिए विचार-विमर्श किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 8:59 AM
पंचायत समिति की समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
हंटरगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख प्रीति कुमारी व संचालन बीडीओ मो आफताब अहमद ने की. बैठक में पंचायतवार समस्याओं को पंचायत समितियों द्वारा बारी-बारी से रखा गया. साथ ही इसे दूर करने के लिए विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड में मनरेगा के तहत हो रहे 1350 डोभा के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया. अबतक कुल 704 डोभा का निर्माण पूरा कर लिया गया है. वहीं बचे 563 डोभा का निर्माण प्रगति पर है. इसे 20 जून तक पूरा कर लिया जायेगा.
सीओ राम सुमन प्रसाद ने प्रतिनिधियों को वज्रपात से मौत हो जाने पर उसे अंतिम संस्कार करने से पूर्व इसकी सूचना अंचल कार्यालय को देने की बात कही. ताकि मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाले चार लाख राशि का भुगतान किया जा सके.
इसके अलावा मकान व जानवर की भी क्षति पूर्ति का मुआवजा का लाभ दिया जाता है. सीओ ने कहा कि जिन गरीब लोगों का अबतक राशन कार्ड नहीं बना है, वे फार्म भर कर अंचल कार्यालय में जमा करें. अविलंब राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.
रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने बताया कि वन महोत्सव में मौके पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में पौधरोपण किया जायेगा. जन-वन योजना के तहत बंजर जमीन में अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की.
चिकित्सा प्रभारी वेद प्रकाश ने प्रतिनिधियों को कुपोषण से ग्रसित बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भरती करा कर समुचित इलाज कराने की बात कही. मौके पर उपप्रमुख संगीता देवी, बीपीओ राजीव रंजन सिंह, निरंजन सिंह, जेपीएस अशोक सिंह, जेएसएस महादेव उरांव, पंसस धर्मेंद कुमार, संतोष सिंह, बैजनंती माला, मदीना खातून समेत कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version