भू-रैयतों ने दिया धरना
कुट्टी पंचायत के रैयतों ने नौकरी व मुआवजा की मांग पर किया प्रदर्शन चतरा : एनके एरिया डकरा परियोजना में कुट्टी पंचायत बेती के भू- रैयतों ने बुधवार को मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना पर बैठे विजय उरांव ने बताया कि एनके एरिया कोल माइंस पूर्णाडीह परियोजना […]
कुट्टी पंचायत के रैयतों ने नौकरी व मुआवजा की मांग पर किया प्रदर्शन
चतरा : एनके एरिया डकरा परियोजना में कुट्टी पंचायत बेती के भू- रैयतों ने बुधवार को मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना पर बैठे विजय उरांव ने बताया कि एनके एरिया कोल माइंस पूर्णाडीह परियोजना के लिए पांच वर्ष पूर्व जमीन अधिग्रहित की गयी थी. अधिग्रहित जमीन पर युद्ध स्तर पर परियोजना द्वारा काम कराया जा रहा है, लेकिन आजतक भू- रैयतों को मुआवजा व नौकरी नहीं दी गयी. इसको लेकर कई बार जीएम को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया.
भू-रैयतों ने 26 फरवरी को परियोजना का काम बंद कराया था. उस वक्त 30 दिनों के अंदर घर, पेड़ व जमीन का मुआवजा, गांव के हर टोले में डीप बोरिंग, विस्थापित समिति द्वारा 12 लड़कों की एक कमेटी बनाने, कुटकी गांव में बचे लोगों को जल्द नौकरी समेत बिजली, स्कूल की मांग की थी. भू-रैयतों ने कहा कि उनके विरोध के कारण नौ मई से प्रोजेक्ट कोलियरी वन का सभी काम बाधित है. धरना में नरेश उरांव, रमियां देवी, बुधनी देवी, सुरेंद्र उरांव, धनेश्वर उरांव, चंद्रमणि देवी समेत कई शामिल थे.