टंडवा पुल क्षतिग्रस्त दुर्घटना की आशंका
टंडवा : सीसीएल की लापरवाही से टंडवा पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. कोयला लदे वाहनों से कोयला गिरने से पुल से पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है. इससे पूरा पुल कीचड़मय हो गया है. पानी निकासी नहीं होने से पुल में पानी जमा हो जा रहा है. पुल के ऊपरी हिस्से […]
टंडवा : सीसीएल की लापरवाही से टंडवा पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. कोयला लदे वाहनों से कोयला गिरने से पुल से पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है. इससे पूरा पुल कीचड़मय हो गया है. पानी निकासी नहीं होने से पुल में पानी जमा हो जा रहा है. पुल के ऊपरी हिस्से कमजोर होकर टूटने लगे है. लोगों का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं देता है. टंडवा का यह पुल लाइफ-लाइन माना जाता है. लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में पहल करने की मांग की है.