Advertisement
चौपारण-चतरा सड़क निर्माण कार्य लटका
इटखोरी : पारण-चतरा सड़क निर्माण कार्य एक बार फिर अधर में लटकता में दिख रहा है. नक्सली धमकी के छठे दिन रविवार को भी काम बंद रहा. कंपनी के अधिकारी व कर्मी इतने डरे हुए है कि चाह कर भी काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं. सरकार व जिला प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा […]
इटखोरी : पारण-चतरा सड़क निर्माण कार्य एक बार फिर अधर में लटकता में दिख रहा है. नक्सली धमकी के छठे दिन रविवार को भी काम बंद रहा. कंपनी के अधिकारी व कर्मी इतने डरे हुए है कि चाह कर भी काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं. सरकार व जिला प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद ही काम शुरू करना चाहते हैं. सड़क निर्माण कार्य बंद होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों में काफी नाराजगी है.
कई जगहों सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है. यह सड़क सरकार व जिला प्रशासन के लिए प्रतिष्ठा सवाल बना हुआ है. इतने दिनों तक सड़क का काम बंद होना सरकार की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. नक्सलियों के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक हो गया है. ज्ञात हो कि सोमवार की शाम को एक नक्सली संगठन ने लेवी के लिए काम बंद करा दिया था. जो अब तक बंद है. सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोग काफी खुश थे.
लोगों को जर्जर सड़क से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी. लेकिन टीपीसी ने काम बंद करा दिया है. इस संबंध में कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति यहीं रही, तो हमलोग काम नहीं करेंगे. काम बंद होने से कई अधिकारी व कर्मियों की छुट्टी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement