चतरा : सदर प्रखंड के कोलाडीह निवासी अर्जुन भुइयां के बच्चे अनाथ हो गये है. बच्चों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उसके चारों बच्चे गांव के घर-घर जाकर खाना मांग कर पेट भर रहे हैं.
मालूम हो कि 28 मई को अर्जुन ने अपनी पत्नी वार्ड सदस्य गीता देवी को जला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसकी मौत 31 मई को हो गयी. जबकि अर्जुन घटना के बाद से जेल में बंद है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से इन छोटे बच्चों के खाने पीने की सामग्री की व्यवस्था कराने की मांग की है.