स्टेडियम में लोग करेंगे योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, तैयारी पूरी स्टेडियम में मुख्य मंच समेत महिला व पुरुष के लिए की गयी है अलग-अलग व्यवस्था सुबह छह बजे से सात बजे तक योग किया जायेगा. चतरा : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेडियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 11:56 PM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, तैयारी पूरी
स्टेडियम में मुख्य मंच समेत महिला व पुरुष के लिए की गयी है अलग-अलग व्यवस्था सुबह छह बजे से सात बजे तक योग किया जायेगा.
चतरा : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेडियम में सुबह छह बजे से सात बजे तक योग किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर तीन मंच बनाये गये है.
मुख्य मंच के अलावा महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग योग करने के लिए व्यवस्था की गयी है. बारिश होने की स्थिति में इंडोर स्टेडियम व प्रशिक्षण हॉल में वैक्लिपक व्यवस्था की गयी है. पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग व जिला प्रशासन की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी की गयी है.
मौके पर सांसद, सुनील सिंह, डीसी अमित कुमार, एसपी अंजनी कुमार झा के अलावा जिले के कई पदाधिकारी, प्रबुद्ध लोग, आम लोग व विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. दी आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि स्टेडियम में सात हजार लोगों को योग करने की व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम के चारों ओर बैनर व पोस्टर लगाये गये है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर कुछ दिन पूर्व से ही वाहन से प्रचार-प्रसार किया गया है.
योग शिविर लगा
पत्थलगड्डा. नेहरू युवा केंद्र पत्थलगड्डा इकाई ने सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में शामिल लोगों को योग प्रशिक्षक दीपक ठाकुर ने योग कराया. शिविर में प्रखंड से लगभग 150 लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के एनवाइसी वरुण कुमार यादव, टिकेश्वर साव, लेखराज टाइगर, आशीष कुमार, बीरबल कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
गायत्री परिवार ने निकाली जागरूकता रैली
चतरा : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. मुंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में निकली रैली में शामिल लोगों ने शहरवासियों को योग दिवस में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर बिंदेश्वर विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, रामोतार दास, रमा रस्तोगी, संगीता देवी, चंपा देवी, माधुरी, शिव रानी समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version