मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा

चतरा : कुंदा प्रखंड के हरदियाटांड़ में वज्रपात में मारे गये परिजनों को जिला प्रशासन ने बुधवार को मुआवजा दिया. डीसी अमित कुमार के निर्देश पर एसी बीरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ नंदकिशोर लाल ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजन सिटी कुमारी, गुड्डू बैगा, गीता कुमारी व मालती देवी को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 5:46 AM
चतरा : कुंदा प्रखंड के हरदियाटांड़ में वज्रपात में मारे गये परिजनों को जिला प्रशासन ने बुधवार को मुआवजा दिया. डीसी अमित कुमार के निर्देश पर एसी बीरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ नंदकिशोर लाल ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजन सिटी कुमारी, गुड्डू बैगा, गीता कुमारी व मालती देवी को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया.
मौके पर बीडीओ जयपाल सोय उपस्थित थे. ज्ञात हो कि मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से अर्जुन बैगा, उसकी पत्नी फगुनी देवी, पुत्री सकुंती कुमारी व प्रेम बैगा का चार वर्षीय पुत्र घुटन कुमार की मौत हो गयी थी.
बीडीओ ने घायलों का लिया हालचाल: कुंदा प्रखंड के हरदियाटांड़ में मंगलवार को वज्रपात से घायल स्वर्गीय अर्जुन बैगा के पुत्र को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया.
बच्चे की आंख खुलने में परेशानी हो रही थी. आंख विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से उसे रांची रेफर किया गया. इसके अलावा अन्य घायलों में मालती देवी, फुटी देवी व स्वीटी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मालूम हो कि वज्रपात में अर्जुन व उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी. डीएस डॉ कृष्ण कुमार ने सभी घायलों को इलाज किया.

Next Article

Exit mobile version