डायन बता महिला व परिजनों से मारपीट
हंटरगंज : प्रखंड के डटमी गांव में बुधवार की देर शाम डायन बता कर एक महिला, उसके पति व अन्य परिजनों पर धारदार हथियार से वार किया गया व पिटाई की गयी. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि गांव के पिंटू यादव, राजू यादव, चिंतामन […]
हंटरगंज : प्रखंड के डटमी गांव में बुधवार की देर शाम डायन बता कर एक महिला, उसके पति व अन्य परिजनों पर धारदार हथियार से वार किया गया व पिटाई की गयी. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि गांव के पिंटू यादव, राजू यादव, चिंतामन यादव, संतोष यादव, सुरेश यादव, कलिया देवी, उत्तमी देवी ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से वार किया. इसमें पति, चाचा ससुर यमुना यादव, सास देवनिया देवी, जेठ प्रेमचंद्र यादव घायल हो गये.
हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद संजय यादव को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया. जहां से उसे रिम्स रांची भेजा गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिंटू यादव, राजू यादव डायन कह कर हमेशा प्रताड़ित करते थे.
उसके घर में कुछ भी होता, तो उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते थे. कई बार गांव वालों को इसकी सूचना दी. पंचायत भी बैठी. इसके बावजूद भी वे नहीं माने. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने भूमि विवाद को लेकर अलग मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराये गये मामले की जांच कर रही है.