कृष्णा साव बने अध्यक्ष
सिमरिया : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक सोमवार को किसान भवन में मुखिया सुगन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुखिया संघ का गठन किया गया. इसमें कृष्णा साव अध्यक्ष, सरोज गंझू उपाध्यक्ष, जूलियाना टोप्पो सचिव, तेज नारायण प्रसाद कोषाध्यक्ष, प्रमोद सिंह संगठन मंत्री तथा मीडिया प्रभारी बाल किशुन तुरी को बनाया गया. संगठन […]
सिमरिया : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक सोमवार को किसान भवन में मुखिया सुगन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुखिया संघ का गठन किया गया. इसमें कृष्णा साव अध्यक्ष, सरोज गंझू उपाध्यक्ष, जूलियाना टोप्पो सचिव, तेज नारायण प्रसाद कोषाध्यक्ष, प्रमोद सिंह संगठन मंत्री तथा मीडिया प्रभारी बाल किशुन तुरी को बनाया गया. संगठन को मार्ग दर्शिका के स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष सुगन महतो को बनाया गया.
साथ ही सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें रेणु देवी, मुक्ता पांडेय, सरिता देवी, सलेहा खातून, पम्मी देवी, अनुज कुमार व शालिनी ज्योति शामिल हैं. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य भी बनाये गये. संघ ने जनता की समस्याओं पर खरा उतरने व समस्याओं को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर निपटारा करने का निर्णय लिया गया.
कहा गया कि अगर उच्चाधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है, तो जनता के लिए बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में हर माह बैठक करने, राशि जमा करने और बैंक में खाता खोलने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर सारो देवी, तुलिया देवी, आशा देवी, अनुज कुमार सिंह, अंबिका सिंह, गिरेंद्र पांडेय, इमदाद हुसैन, बबलू भोक्ता, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.