गोली मार कर हत्या, सड़क जाम

भूमि विवाद में हुई घटना, बाइक से आये थे अपराधी टंडवा : टंडवा प्रखंड स्थित तेलियाडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर रती साव (55) को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना सोमवार देर शाम की है. दो बाइक पर सवार होकर आये लोगों ने घटना का अंजाम दिया. रती साव को तेलियाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 12:42 AM

भूमि विवाद में हुई घटना, बाइक से आये थे अपराधी

टंडवा : टंडवा प्रखंड स्थित तेलियाडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर रती साव (55) को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना सोमवार देर शाम की है. दो बाइक पर सवार होकर आये लोगों ने घटना का अंजाम दिया. रती साव को तेलियाडीह स्कूल के समीप गोली मारी गयी.

घटना के विरोध व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने 14 घंटे सिमरिया-टंडवा पथ जाम कर दिया. पुत्र के बयान पर गांव के ही दो व्यक्ति नागेश्वर साव व कोमल साव को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने एक आरोपी नागेश्वर साव को गिरफ्तार कर लिया.

रती का पुत्र दुलार कुमार ने पुलिस को बताया कि उक्त लोगों के साथ भूमि विवाद चला आ रहा है. दुलार ने कहा कि उक्त दोनों का संबंध एक उग्रवादी संगठन से है. सड़क जाम हटाने में अभियान एसपी आरएस मिश्र, एसडीपीओ जया राय, पुलिस निरीक्षक सिरिल मरांडी, बीडीओ रश्मि लकडा, थाना प्रभारी विश्रम उरांव, जिप सदस्य बनवारी साव समेत कई लोग अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version