कौलेश्वरी पर्वत पर हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा

हंटरगंज : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के मौके पर बुधवार को कौलेश्वरी पर्वत काफी गुलजार रहा. बिहार और झारखंड के लगभग 20 हजार महिला श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना की. वहीं पुजारी रामानुज मिश्रा ने बताया कि शुभ मुहूर्त को लेकर एक हजार बच्चों का मुंडन संस्कार, एक हजार खस्सी संकल्प व 10 हजार नारियल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 8:00 AM
हंटरगंज : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के मौके पर बुधवार को कौलेश्वरी पर्वत काफी गुलजार रहा. बिहार और झारखंड के लगभग 20 हजार महिला श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना की. वहीं पुजारी रामानुज मिश्रा ने बताया कि शुभ मुहूर्त को लेकर एक हजार बच्चों का मुंडन संस्कार, एक हजार खस्सी संकल्प व 10 हजार नारियल की बली दी गयी.
मौके पर बिहार के पटना, गया, औरंगाबाद, बाराचट्टी, सासाराम, पांडेयपुरा, चतरा से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं कौलेश्वरी विकास समिति के सदस्य आनंदी सिंह, मिथलेश श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार केसरी, बाढ़ो भुइयां द्वारा श्रद्धालुओं को विधि-व्यवस्था बनाने रखने की अपील की. मालूम हो कि यह पर्वत तीन धर्मों का संगम स्थल है. यहां जैन, बौद्ध व सनातन धर्म शामिल हैं. यह पहाड़ सभी धर्मों के लोगों से हमेशा गुलजार रहता है. मौके पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version