मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ

चतरा : चतरा में बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. रथयात्रा पत्थलदास मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकला, जो मारवाड़ी मुहल्ला होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. रथ में भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम के सवार थे. लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 8:00 AM
चतरा : चतरा में बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. रथयात्रा पत्थलदास मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकला, जो मारवाड़ी मुहल्ला होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया.
इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. रथ में भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम के सवार थे. लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की. भगवान जगन्नाथ की जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके पूर्व हनुमान मंदिर परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया. बाबा हठ योगी जी व श्रीराम शास्त्री द्वारा विधि-विधान से पूजा की गयी. मौके पर शंकर तुलस्यान, पंकज दुबे, पंकज कुमार प्रजापति, सुदेश कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version