अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
अभ्यर्थियों ने निर्वाचन विभाग में गलत ढंग से की गयी कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली का किया गया विरोध. उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर रिजल्ट को रद्द करने की मांग की. चतरा : निर्वाचन विभाग में गलत ढंग से कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली किये जाने के विरोध में शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने समाहरणालय में जमकर हंगामा […]
अभ्यर्थियों ने निर्वाचन विभाग में गलत ढंग से की गयी कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली का किया गया विरोध. उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर रिजल्ट को रद्द करने की मांग की.
चतरा : निर्वाचन विभाग में गलत ढंग से कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली किये जाने के विरोध में शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने समाहरणालय में जमकर हंगामा करते हुए प्रकाशित रिजल्ट को रद्द करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने कहा कि पदाधिकारियों ने इस बहाली में काफी अनियमितता बरती है. उन्होंने इसकी शिकायत उपायुक्त संदीप सिंह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. इस पर उपायुक्त ने श्री सिंह ने कहा कि पूर्व उपायुक्त द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अभ्यर्थियों की समस्या को सुनने के बाद सभी का रिजल्ट नेट जारी करने की बात कहीं. दूसरी ओर अभ्यर्थियों ने इस मामले को न्यायालय ले जाने की बात कही. मालूम हो निर्वाचन विभाग में 19 जून को परीक्षा ली था. जिसमें सात पद के लिए 249 लोग शामिल हुए थे
इसमें 29 लोगों का चयन कर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. परीक्षा में चतरा के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गढवा, गुमला के अभ्यर्थियों ने भाग लिया. विरोध करनेवालों में रितेश कुमार, सुधीर कुमार, अनंत कुमार, अमित कुमार, शेखर कुमार, मो अफसर आलम, आकाश रजक, कुणाल कुमार रजक, मो माजिद, राजू प्रजापति, राकेश कुमार, नंदू प्रजापति समेत कई लोग शामिल थे.