सिमरिया को खुले में शौच से मुक्त बनायेंगे

सिमरिया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त संदीप सिंह ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सिमरिया प्रखंड के शौचालय युक्त बनाया जायेगा. उन्होंने लोगों से शौचालय का उपयोग करने की अपील की. कहा कि खुले में शौच करने से गंदगी फैलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 9:24 AM
सिमरिया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त संदीप सिंह ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सिमरिया प्रखंड के शौचालय युक्त बनाया जायेगा. उन्होंने लोगों से शौचालय का उपयोग करने की अपील की. कहा कि खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है, जिससे लोग कई बीमारी की शिकार होते है.
उन्होंने मुखिया, जल सहिया, शिक्षा विभाग के लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही. उपायुक्त ने लीज पीट के माध्यम से अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने को कहा. साथ ही कहा कि शौचालय का निर्माण कूप, चापाकल के आसपास नहीं बनाने की बात कही. मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ मुमताज अली अहमद, जिप सदस्य अनामिका देवी, प्रमुख मीना देवी, उपप्रमुख ललीता देवी, बीडीओ लीना प्रिया के अलावा मुखिया, जलसहिया, बीआरसी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version