206 बच्चों को मिला सोलर लैंप

सिमरिया : प्रखंड के परियोजना बालक उवि बिरहू में बुधवार को मैट्रिक पास 206 छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लैंप का वितरण किया गया. लैंप का वितरण पंसस फिलमन बाखला व मुखिया जुलियान टोप्पो द्वारा किया गया. सोलर लैंप शिक्षा विभाग द्वारा मुहैया कराया गया. मौके पर पंसस ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 6:06 AM
सिमरिया : प्रखंड के परियोजना बालक उवि बिरहू में बुधवार को मैट्रिक पास 206 छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लैंप का वितरण किया गया. लैंप का वितरण पंसस फिलमन बाखला व मुखिया जुलियान टोप्पो द्वारा किया गया. सोलर लैंप शिक्षा विभाग द्वारा मुहैया कराया गया.
मौके पर पंसस ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली के अभाव में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी सुविधा होगी. मुखिया ने कहा कि अब बच्चे सोलर लैंप के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चों को बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मौके पर प्रधानाध्यापिका शशि कुजूर, अरविंद सिंह, विनोद राणा, कुलदीप महतो, इंद्रजीत महतो, कर्मवीर कुमार समेत विद्यालय के बच्चे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version