हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय व मंदिर

सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की सुबह से लेकर देर शाम तक की गयी पूजा-अर्चना चतरा : सावन माह की पहली सोमवारी पर शहर के प्रसिद्ध कठौतिया शिव मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गयी. दूर-दराज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 7:53 AM
सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की
सुबह से लेकर देर शाम तक की गयी पूजा-अर्चना
चतरा : सावन माह की पहली सोमवारी पर शहर के प्रसिद्ध कठौतिया शिव मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गयी. दूर-दराज से लोग यहां पूजा करने पहुंचे थे. दिन भर हर-हर महादेव, बोल बम आदि नारों से मंदिर गूंजता रहा. मंदिरों व शिवालयों में सुबह से ही पूजा करने वाले श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे. महिलाओं के साथ-साथ पुरुष श्रद्धालु भी काफी संख्या में यहां पहुंच कर जलाभिषेक किया. इसके अलावा भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित किया. मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा था.
इसके अलावा लकलकवा महादेव मंदिर, हेरू शिव मंदिर, आदर्श नगर शिव मंदिर के अलावा काली मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. इधर, हिंदू वीर संघ की ओर से सावन की पहली सोमवारी को कठौतिया मंदिर में भगवान शिव को दूध से रुद्राभिषेक किया गया. हेरू नदी से जल लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कठौतिया मंदिर पहुंचे. इसमें लगभग 800 महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.अध्यक्ष हिमांशु कुमार व बिरजू तिवारी के नेतृत्व में रुद्राभिषेक किया गया.
सिमरिया. सावन माह की पहली सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह से लेकर देर शाम तक शिव मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु आते रहे. खासकर नव विवाहिता व युवतियों में पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया. फूल, बेलपत्र, चंदन, घी, रोडी, भांग, धतुरा, नारियल भगवान शिव को अर्पित किया गया. प्रखंड के सिमरिया, बानासाडीह, डाड़ी, एदला, पुंडरा, बगरा, इचाकखुर्द, जबड़ा स्थित शिवालयों में दिनभर पूजा होती रही. इसके अलावा चाडरम, भवानी मठ, भगवती मंदिर में भी पूजा करने पहुंचे.
लावालौंग. पहली सोमवारी को दिन भर भगवान शिव के भक्त श्रद्धा में डूबे रहे. मंदिरों में पहुंच कर पूजा- अर्चना की. पूजा को लेकर शिव मंदिरों को रविवार को ही साफ-सफाई की गयी. सभी शिव मंदिर भक्ति गीतों से गूंजता रहा. प्रखंड के लावालौंग, लमटा समेत कई मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही.
कुंदा. पर्यटक स्थल महादेव मठ में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. मौके पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर बेल पत्र चढ़ाया गया. लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा. प्रखंड के अलावा लावालौंग व प्रतापपुर प्रखंड श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version