..तब निलंबित कर दिये गये थे एसडीओ

– दीनबंधु –... चतरा : तिरंगे की ओर नहीं देखने पर तत्कालीन एसडीओ को निलंबित कर दिया गया था. यह वाकया 1965 का है. चतरा अनुमंडल कार्यालय परिसर में तत्कालीन एसडीओ श्री चतुव्रेदी द्वारा 26 जनवरी के मौके पर झंडोत्तोलन किया जा रहा था. एसडीओ की नजर झंडे पर नहीं, कहीं और थी. इसे देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 4:56 AM

– दीनबंधु –

चतरा : तिरंगे की ओर नहीं देखने पर तत्कालीन एसडीओ को निलंबित कर दिया गया था. यह वाकया 1965 का है. चतरा अनुमंडल कार्यालय परिसर में तत्कालीन एसडीओ श्री चतुव्रेदी द्वारा 26 जनवरी के मौके पर झंडोत्तोलन किया जा रहा था. एसडीओ की नजर झंडे पर नहीं, कहीं और थी. इसे देख वरीय अधिकारियों ने इसकी शिकायत सरकार से की.

सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इस तरह तिरंगे की शान को बरकरार रखा गया. सिमरिया प्रखंड देल्हो के पूर्व मुखिया सूर्यनारायण दास ने कहा कि तब से लोग तिरंगे की ओर नजर कर झंडा फहराने लग़े श्री दास ने कहा कि लेकिन आज लोग उलटा व झुका तिरंगा भी फहराते हैं. फिर भी कार्रवाई नहीं होती है. कई बार स्कूल, संस्थानों में उलटा तिरंगा फहराया गया है. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई़

श्री दास ने कहा कि आजादी व गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया जाता है, लेकिन पूर्व का तरह नहीं. दो साल पूर्व बालिका उच्च विद्यालय, सिमरिया में झुका हुआ झंडा फहराया गया. लोगों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी.