प्रखर सिंह राजपूत अध्यक्ष बने

चतरा : छात्र युवा संघ की बैठक को साईं आवासीय होटल में की गयी. इसमें छात्रों के हित में विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद छात्रों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर राज्य संपोषित उवि में उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर सौरव अग्रवाल, आशुतोष कुमार, अभिषेक केसरी, आदर्श रावत समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 12:46 AM

चतरा : छात्र युवा संघ की बैठक को साईं आवासीय होटल में की गयी. इसमें छात्रों के हित में विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद छात्रों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर राज्य संपोषित उवि में उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर सौरव अग्रवाल, आशुतोष कुमार, अभिषेक केसरी, आदर्श रावत समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

बैठक में छात्र युवा संघ कमेटी का गठन किया गया. इसमें प्रखर सिंह राजपूत को अध्यक्ष, अभिषेक तिवारी व सुभाष गुप्ता को उपाध्यक्ष, कुंदन कुमार यादव व सीता पांडेय को सचिव, टुनटुन व अमन पासवान को उप सचिव, प्रभु कुमार यादव को कोषाध्यक्ष, रूपेश कुमार यादव, प्रशांत को मंत्री, लक्ष्मण, अमनीत, विशाल, हरेंद्र अमित को व्यवस्थापक, मो सद्दाम को अल्पसंख्यक अध्यक्ष, संजय व कृष्णा को मीडिया प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा आरूही टोप्पो को महिला मोर्चा प्रभारी, लोकनाथ राजू को अनुसूचित जाति प्रभारी, रवि, पवन, मनोज, माया को निगरानी व गौतम, मुकेश को सदस्यता प्रभारी बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version