अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

सिमरिया : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों की चर्चा की गयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को सभी स्वास्थ्य उप केंद्र में जाकर मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया गया. वहीं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:45 AM

सिमरिया : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों की चर्चा की गयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को सभी स्वास्थ्य उप केंद्र में जाकर मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया गया. वहीं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को बच्चों का छात्रवृत्ति का आवेदन लेकर जमा करने को कहा. इसके अलावा मनरेगा, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण पर चर्चा की गयी. जनवितरण प्रणाली के डीलरों को जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में अनाज व तेल का वितरण करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी बीडीओ सह एमओ जयप्रकाश करमाली ने संपन्न लोगों से अविलंब राशन कार्ड वापस करने की अपील की.

उन्होंने पंचायत सेवकों को जिला से मुहैया कराये गये राशन कार्ड लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले सहकारिता पदाधिकारी सह एजीएम, रेंजर, बीइइओ, कस्तूरबा की वार्डेन, सीडीपीओ, पशु चिकित्सक, बैंक मैनेजर समेत कई विभागों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. मौके पर जिप सदस्य अनामिका देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उपप्रमुख ललिता देवी, मुखिया सरोज गंझू, सलेहा खातून समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version