हार से निराश न हों, मेहनत कर जीतने का प्रयास करें

दो दिनी विभावि अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में बोले डीसी टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें शामिल हो रही हैं, बालक वर्ग में 10 व बालिका वर्ग की छह टीमें शामिल चतरा : चतरा कॉलेज में गुरुवार को दो दिवसीय विनोबा भावे अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन डीसी संदीप सिंह ने किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:46 AM
दो दिनी विभावि अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में बोले डीसी
टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें शामिल हो रही हैं, बालक वर्ग में 10 व बालिका वर्ग की छह टीमें शामिल
चतरा : चतरा कॉलेज में गुरुवार को दो दिवसीय विनोबा भावे अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन डीसी संदीप सिंह ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जीवन में मनोविज्ञान का बहुत बड़ा महत्व है.
प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है. हार से निराश नहीं हों, बल्कि कड़ी मेहनत कर जीतने का प्रयास करें. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेल भावना के साथ खेलने को कहा. डीसी ने खिलाड़ियों से उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले व राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. चतरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो टीएन सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें शामिल हो रही हैं. इसमें बालक वर्ग में 10 व बालिका वर्ग के छह टीमें शामिल हैं.
इसमें चतरा कॉलेज के अलावा हजारीबाग के संत कोलंबस, मार्खम कॉलेज, केबी महिला कॉलेज, विनोबा भावे विश्वविद्यालय पीजी की टीम, जेजे कॉलेज तिलैया, बोकारो स्टील सीटी, आरवीएस कॉलेज चास, चास कॉलेज चास, पीके आरएम कॉलेज धनबाद, बीएससीटी कॉलेज समेत अन्य जिले के महाविद्यालय के खिलाफ शामिल हैं. टूर्नामेंट के आयोजन सचिव प्रो आरपी रॉय, प्रो बीके पाठक, डॉ एसके पांडेय, डॉ रामानंद पांडेय, प्रो हेमंत मिश्रा, धीरज कुमार गुप्ता समेत सभी टीम के मैनेजर उपस्थित थे. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने-अपने टीम की जीत के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया.

Next Article

Exit mobile version