लावालौंग व कुंदा प्रखंड के विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है, लेकिन आज तक कोई विकास का काम नहीं हुआ
चतरा : पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शनिवार को हंटरगंज प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान नावाडीह पनारी के गोसपुर गांव जाकर सूबेदार यादव के शोकाकुल परिवार परिवार से मिले. श्री यादव के दस दिन पूर्व तीन बच्चों की मौत डायरिया से हो गयी थी. श्री भोक्ता ने शोकाकुल परिवार को दुख के घड़ी में साथ होने की बात कही.
साथ ही हर संभव आर्थिक सहयोग की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के 36 गांवों को आदर्श गांव के रूप में चयन किया गया है. ढ़ाई वर्षों में कान्हाचट्टी के टटरा गांव का विकास नहीं हुआ. सड़क की स्थिति जर्जर है. लावालौंग व कुंदा प्रखंड के विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. लेकिन आज तक कोई विकास नहीं हुआ.
स्थिति जस-की-तस है. जिले में राजस्व ग्राम 1400 है. जिसमें 1350 गांवों का विकास कब होगा, यहां की जनता आस लगाये बैठी है. श्री भोक्ता मीरपुर, जबडा, खरौना, मायापुर, बांका, खिजुरिया, सोनबरसा, आमिन, गोसाइडीह, खुंटीकेवाल, पीरी, घंघरी, मदरसा, जोरी आदि गांव का भ्रमण किया. इस मौके पर जिप सदस्य रणु दास, सितेश्वर यादव, मनोहर यादव, रामलखन यादव, विनोद यादव, जितेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, मो इशाक आलम, रामोतार यादव समेत कई शामिल थे.