जल चढ़ाने जा रही महिला कांवरियों को रोका

टंडवा : टंडवा चुंदरू धाम नदी से गोंदा महादेव मंडा मंदिर में जल चढ़ाने जा रही महिला कांवरियों को कामता गांव में एक समुदाय विशेष द्वारा रोक दिया गया. इसको लेकर महिलाओं ने स्थानीय थाने में छह नामजद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. बताया गया कि 60-70 की संख्या में महिला कांवरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:56 AM
टंडवा : टंडवा चुंदरू धाम नदी से गोंदा महादेव मंडा मंदिर में जल चढ़ाने जा रही महिला कांवरियों को कामता गांव में एक समुदाय विशेष द्वारा रोक दिया गया. इसको लेकर महिलाओं ने स्थानीय थाने में छह नामजद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. बताया गया कि 60-70 की संख्या में महिला कांवरिया गाजे-बाजे के साथ चुंदरू नदी से जल लेकर महादेव मंडा मंदिर जा रहे थे.
इस दौरान कामता गांव में उन्हें रोक दिया गया. आवेदन में महिलाओं ने कहा है कि हमारे जत्थे को रोक कर दूसरे रास्ते से जाने को कहते हुए अभद्र व्यवहार किया. बाद में साउंड बंद करवा कर जाने दिया गया. थाने में दिये आवेदन में मुक्ता गुप्ता, संगीता, फुलवंती, शर्मिला, सोनी, रीता, ढुरनी देवी समेत दर्जनों महिलाओं का हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version