पिस्टल का भय दिखा कर 78 हजार की लूट
कुंदा : प्रखंड के बौधाडीह गांव निवासी नंदकिशोर यादव (पिता कैल यादव) से शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात चोरों ने पिस्टल दिखा कर 78 हजार नकद लूट लिया. नंदकिशोर अपनी मोटरसाइकिल से चतरा से बरैनी होते हुए अपने गांव कुंदा आ रहा था. तभी कुछ लोग दो मोटरसाइकिल से उसका पीछा करने लगे. लुटु […]
कुंदा : प्रखंड के बौधाडीह गांव निवासी नंदकिशोर यादव (पिता कैल यादव) से शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात चोरों ने पिस्टल दिखा कर 78 हजार नकद लूट लिया. नंदकिशोर अपनी मोटरसाइकिल से चतरा से बरैनी होते हुए अपने गांव कुंदा आ रहा था.
तभी कुछ लोग दो मोटरसाइकिल से उसका पीछा करने लगे. लुटु स्थित विद्यालय के समीप ओवर टेक कर रोकवाया, नहीं रुकने पर चोरों ने हवाई फायरिंग की. जिससे डर कर नंदकिशोर ने मोटरसाइकिल रोक दी और उसे चोरों ने पकड़ कर जंगल की ओर ले गये और पैसे लूट लिया. भुक्तभोगी चतरा एटीएम से पैसे निकालकर आ रहा था. इस संबंध में उसने कुंदा थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.