दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है सूखा पेड़
सिमरिया : सिमरिया चौके के ईद्र-गिर्द सूखा पेड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. यह पेड़ समय रहते नहीं काटा गया, तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इससे जान माल की भी भारी नुकसान हो सकती है. उक्त पेड़ टंडवा, चतरा, हजारीबाग व बगरा रोड में स्थित है. उक्त स्थान पर टंडवा, हजारीबाग व बगरा […]
सिमरिया : सिमरिया चौके के ईद्र-गिर्द सूखा पेड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. यह पेड़ समय रहते नहीं काटा गया, तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इससे जान माल की भी भारी नुकसान हो सकती है. उक्त पेड़ टंडवा, चतरा, हजारीबाग व बगरा रोड में स्थित है. उक्त स्थान पर टंडवा, हजारीबाग व बगरा से आने वाली बस भी कुछ देर के लिए रुकती है.
जिससे यात्रियों को भी भय बना रहता है. इसके पूर्व हजारीबाग रोड में हेमकुंठ नामक यात्री बस के छत पर पेड की डाली गिरने से कई यात्री बाल-बाल थे. कई बार स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सूखा पेड़ हटाने की मांग की थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. जिससे ग्रामीण काफी नाराज है. इसके पूर्व भाकपा के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा कर पेड़ हटाने की मांग की थी. इसपर भी कोई पहल नहीं हो सका. ग्रामीणों ने डीएफओ से सूखे पेड़ को हटाने की मांग की है.