एक पारा शिक्षक, 90 विद्यार्थी

बारियातू : प्रखंड अंतर्गत सालवे ग्राम स्थित उर्दू बीएमसी मकतब में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो शमीम ने कई बार इसकी लिखित सूचना बीइइओ कार्यालय में दी. बावजूद आज तक उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. बताते चलें कि उक्त विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 7:27 AM
बारियातू : प्रखंड अंतर्गत सालवे ग्राम स्थित उर्दू बीएमसी मकतब में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो शमीम ने कई बार इसकी लिखित सूचना बीइइओ कार्यालय में दी. बावजूद आज तक उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. बताते चलें कि उक्त विद्यालय में करीब 90 बच्चे नामांकित है. उन्हें पढ़ाने के लिए महज एक पारा शिक्षक मन्नवर अली है. ऐसे में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी होगी.
पूर्व में यहां शिक्षिका सूरजमनी कुजूर भी अध्यापन कार्य कर रही थी. दिसंबर 2015 में उनका डेपुटेशन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कर दिया गया. गांव के हाजी जहूर, रबीना खातून, मो हबीब, मो जैनुल, मो क्यूम, मो खलील, मो सईद समेत कई लोगों ने विभाग व उपायुक्त से उक्त विद्यालय में शिक्षक की कमी दूर करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version